कोरोना मरिज का भी हौसला बढाव !


*🙏अपील अपील अपील 🙏*

एक चलन ऐसा भी चलाओ कि जब भी किसी कोरोना मरीज को क्वारांटाइन या आइसोलेशन के लिए ले जाया जा रहा हो तो,
बजाय उनकी वीडियोग्राफी करके, उन्हें अपराधी जैसा अनुभव कराने के, अपनी बालकनी या घर के दरवाजे से आवाज लगाकर,
ताली बजाकर,
हाथ उठाकर,
हौसला अफजाई करने वाले अंदाज में उन्हें जल्दी ठीक होने का आश्वासन दे,
उन्हें धैर्य बंधाए, उन्हें सकारात्मक सहयोग देते हुए जल्द ठीक होकर घर वापिस आने की शुभकामनाएँ दें ।

1. उनकी इज्जत करें।

2. उनके लिए प्रार्थना करें।

3. उन्हें खुद के अच्छे पडौसी ,
 मित्र होने का अहसास दिलाएं।

4. Get well soon कहें।

ऐसा करने से उन्हें तो अच्छा लगेगा ही आपको भी शांति प्राप्त होगी, क्योंकि इस स्थान पर हम में से कोई भी हो सकता है। जो भी होगा हमारा अपना ही होगा।
1. बीमारी दवा से कम मनोबल से ज्यादा ठीक होती है।
2. एक दूसरे का मनोबल बढ़ाएं।
3. प्रणाम ईश्वर सबका मंगल हो।
4. सब स्वस्थ रहें।
5. सबके जीवन में प्रेम और शांति की स्थापना हो
👏🙏🏻👏🙏🏻👏🙏🏻👏🙏🏻🌹🌹

Comments

आपण हे पाहिले आहे का ?

बलसागर भारत होवो

इंग्रज अरबी लेखक खलिल जिब्रान यांचे भावलेले विचार..

पनवेलमध्ये माधुरी आणि हेमा

योगगुरू अविनाश लोंढे लिखित -- अविस्मरणीय पहिली कमाई !First Income